बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- हिलसा प्रखंड कार्यालय में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया आयोजन फोटो : हिलसा02-हिलसा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रशिक्षण में शामिल राजमिस्त्री व अधिकारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बुधवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय में भूकंपरोधी भवन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य राजमिस्त्रियों को भूकंप से सुरक्षित भवन निर्माण के तकनीकी और व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी देना है। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अमर कुमार, सीओ इकबाल अनवर, कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन के जिला अध्यक्ष बालमुकुंद कुमार, स्टिक सॉल्यूशन के कोऑर्डिनेटर सौरभ कुमार तथा एमआईएस अंकित कुमार ने दीप जलाकर किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक चलेगा। इसमें प्रखंड के चयनित 30 प्रशिक्षुओ...