बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- भूकंपरोधी भवन निर्माण के लिए राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण शुरू प्रशिक्षण के बाद मिलेगा प्रमाणपत्र और प्रोत्साहन राशि फोटो: 12हिलसा02: हिलसा प्रखंड सभागार में भूकंपरोधी भवन निर्माण प्रशिक्षण में शामिल राजमिस्त्रियों के साथ अधिकारी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। भूकंप से सुरक्षित निर्माण तकनीक को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय सभागार में राजमिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में चयनित 30 राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण की आधुनिक तकनीक, सुरक्षित डिज़ाइन और संरचनात्मक मजबूती के उपाय सिखाए जा रहे हैं। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों को इंडक्शन किट, टूल किट, प्रतिभागी पुस्तिका और...