सीवान, अक्टूबर 19 -- सीवान, हिप्र। जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित आपदा प्रबंधन विभाग एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से शनिवार को 10 दिवसीय भूकंपरोधी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण तकनीक में दक्ष बनाना है। ताकि राज्य में सुरक्षित एवं आपदारोधी अवसंरचना के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर आस्ट्रिक सोलुशन के संस्थापक प्रभात कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल न केवल तकनीकी क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह बिहार के निर्माण क्षेत्र को सुरक्षित, टिकाऊ और रोजगारपरक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को भारत सरकार ...