बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : भूई में बना सूबे का पहला और देश का चौथा कचरा प्रबंधन केन्द्र पड़ा है बेकार जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना आर्थिक सहायता न मिलने से हुआ बंद। कभी होती थी इसकी हर तरफ पर पचर्चा, आज अनदेखी का शिकार। कचरा प्रबंधन केंद्र में काम करने वाले सैकड़ों लोग हो गये बेरोजगार। फोटो: सिलाव कचरा : सिलाव प्रखंड के भूई बाजार स्थित बेकार पड़ा जिले का पहला कचरा प्रबंधन केंद्र। सिलाव, निज संवाददाता। जिला प्रशासन का ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार भूई का कचरा प्रबंधन केंद्र तीन साल से बंद है। यह बिहार राज्य का पहला और देश का चौथा कचरा प्रबंधन केंद्र था। इसे वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू किया था। योजना को धरातल पर उतारने के लिए तत्कालीन डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम, डीडीसी कुंदन कुमार और अन्य अधिकारियों न...