बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- भूई बाजार में पीने का पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग सिलाव के दर्जनों गांवों के लोग आते हैं खरीदारी करने पर हलक तर करने में होती है फजीहत बाजार में नहीं है एक भी चापाकल, नल-जल का लगा है पाइप पर टोटी नहीं एक किमी की परिधि में बसा हुआ है बाजार, ग्राहक खरीद कर पानी पीने को विवश फोटो : भूई बाजार : भूमि बाजार के पास स्थापित पानी का टावर। सिलाव, निज संवाददाता। करीब एक किलोमीटर की परिधि में बसा हुआ है सिलाव प्रखंड का भूई बाजार। भूई, डुमरी, बिच्छाकोल, जनारो, गंगटी, करजारा, केंदुआ बिगहा, कौआकोल, बासोडीह, बारा, देवरिया, मुबारकपुर, मैजरा, कोल्हुआ, दयाबिगहा, दाउदपुर, धरहरा, सिकड़ीपर, लक्ष्मीपुर, डोडाचक, कुरथौर समेत कई गांवों के हजारों लोग इस बाजार में सामग्रियों की खरीदारी करने रोजाना आते हैं। लेकिन, बाजार मे...