बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- भूई के देवी मंदिर से लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी सिलाव, निज सम्वाददाता। भूई बाजार के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पास स्थित देवी मंदिर से लाखों रुपए के सोने की आभूषण चोरों ने चुरा लिया। मंदिर के पुजारी, भगतिनि जी एवं नगीना पासवान ने बताया कि देवी मंदिर में सात माताओं की पिंडी, भैरो बाबा सहित 12 पिंडियों में सोने की टिकुली एवं माता दुर्गा की मूर्ति में सोने की नथिया लगी थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। इस कारण वे सोने के लिए घर चले गये थे। सुबह मंदिर में आया तो देखा कि पिंडियों में लगी टिकुली एवं दुर्गा माता की नथिया गायब है। उन्होंने बताया कि कोई जानकार व्यक्ति ही ऐसा दुःसाहस कर सकता है। इधर, सिलाव थाना अध्यक्ष मो इरफान खान ने बताया कि घटना की जानकारी थाने में...