सीवान, फरवरी 23 -- गुठनी, एक संवाददाता। बिहार और यूपी की सीमा पर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मंदिर समिति ने महाशिवरात्रि में आने वाले भीड़ को देखते हुए सारी तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के सीवान, गोपालगंज, छपरा के साथ यूपी के देवरिया, बलिया, सिकंदरपुर और गोरखपुर व झारखंड और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक हेतु सोहगरा पहुंचते हैं। सोहगरा में बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने के लिए दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर के सरयू घाट से करीब 30 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचते हैं। वही कई श्रद्धालु यूपी के बलिया, सिकंदरपुर, भागलपुर के नजदीकी घाटों से 65 किलोमीटर की यात्रा करके सोहगरा पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से सोहगरा 1 दिन पूर्व ही पहुंच जाते हैं। मंदिर समि...