मोतिहारी, जुलाई 12 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका पुलिस ने गुरुवार की संध्या एक भूंजा दुकान से एक कार्टून में रखी सरकारी दवा बरामद की है। कार्टून में सरकारी स्टीकर लगा हुआ काफी मात्रा में गैस का इंजेक्शन रखा हुआ था। पुलिस ने दवा को जब्त कर थाने पर लायी। भूंजा दुकान में शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गयी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब तो नहीं मिली। लेकिन सरकारी दवा मिल गयी। भूंजा दुकानदार द्वारा इस संबंध में पुलिस को कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गयी। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दवा एक एएनएम द्वारा यहां लाकर रखी गयी थी, जिसका ट्रांसफर यहां से हो चुका है। उसे क्षेत्र के लिए यह दवा दी गयी थी। लेकिन जब उसका ट्रांसफर हुआ तो वह यहां रख चली गयी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल ...