पलामू, दिसम्बर 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएमजीएसवाई से दो प्रखंडों को जोड़ने वाली कौड़िया- सोहदाग सड़क में बनाई गई कलवर्ट वर्षा के दिनों में क्षतिग्रस्त होने के कारण जानलेवा बन गया है। कौड़िया- सोहदाग पथ पर भुड़ली पहाड़ के समीप तीन मुहाने पर सड़क पर बने गढ्ढे में आये दिन हो रही हादसे से अबतक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि टूटे भाग की मरम्मति के लिए वहां के लोगों ने टूटने के बाद से ही गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक न तो कोई समाजसेवी ही आगे आया है और न ही सरकार के नुमाइंदे। स्थिति यथावत बनी हुई है। उक्त स्थान पर लगातार हो रहे हादसे को देखते हुए उस गांव के गोविंद कुमार साव , विकास कुमार, संजीवन कुमार व धनंजय कुमार ने ग्रामीण की सहयोग से वहां एक खंभा खड़ा कर सेप्टी रेडियम पटी से घेर कर यात्रियों को आगाह करने की...