हाथरस, जून 14 -- भुस की बुर्जियों में लगी आग लाखों का नुकसान सिकंदरराऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव नारई में गुरुवार की देर रात्रि दो बजे के लगभग दो दर्जन खेत में रखे भुस की बुर्जियों बिटोरों में भीषण आग लग गई। जिसके चलते देखते-देखते लाखों रुपए का किसानों का भुस व कंडा जलकर खाक हो जाने के कारण नुकसान हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गांव नारई में रात्रि दो बजे के लगभग अचानक किसानों की लगभग दो दर्जन भुस की बुर्जियों तथा कंडा के बिटोरों में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी। काफी प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू ...