गोपालगंज, अगस्त 20 -- थावे। स्थानीय प्रखंड में राजस्व महाभियान के तहत थावे अंचल की सभी 11 पंचायतों में गठित टीम घर-घर परचा वितरण कर रही है। सीओ कुमारी रुपम शर्मा ने बताया कि इसमें राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, अमीन और विकास मित्रों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में एकडेरवा पंचायत के भुसाव गांव में बुधवार को विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का उद्देश्य रैयतों को उनकी भूमि संबंधी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना और जमाबंदी से जुड़ी त्रुटियों का निराकरण करना है। मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार त्रिपाठी, पंचायत सचिव और प्रमुख प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह सहित कई रैयत मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...