नई दिल्ली, अगस्त 11 -- एक्टर-राइटर भुवन बाम ने अपना करियर यूट्यूब वीडियो बनाने से शुरू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले उन्होंने कई रियलिटी शोज में कोशिश की थी। लेकिन वहां उन्हें जो एक्सपीरियंस हुआ, उसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि वो अपना टैलेंट यूट्यूब पर दिखाएंगे। 'ढिंढोरा', 'ताजा खबर' और 'लॉगआउट' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके भुवन बाम ने यह किस्सा खुद एक इवेंट में बातचीत के दौरान बताया था कि रियलिटी शोज वाले इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आने वालों के साथ कई बार कितना बुरा व्यवहार करते हैं।7 घंटे तक लाइन में लगे रहे भुवन भुवन बाम ने बताया, "मैं एक रियलिटी शो में गया था। आपने अगर ऑडिशन वीडियो देखी हों तो उसमें आपके यहां (सीने पर) एक सीरियल नंबर दिया जाता है। मैं उस लाइन में लगा हुआ था पिछले 7 घंटे से। मुझे ऐसा लग रहा था कि थोड़ी ...