जमशेदपुर, जुलाई 11 -- ओडिशा के भुवनेश्वर से रांची जा रही महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस गुरुवार तड़के करीब 5 बजे भिलाईपहाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। घटना के समय बस की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में ओडिशा निवासी विषंभर रंजीत और बिहार के नालंदा निवासी राकेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं। कई यात्रियों ने खुद ही प्राथमिक उपचार किया। थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि घटना फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण ...