चंदौली, जुलाई 2 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के भिटियां ग्राम स्थित भुवनेश्वर शिव मंदिर को सोमवार की रात चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया। मंदिर परिसर के अंदर पूजा सामग्री घंटा चोरी कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से भयभीत चोर मंदिर के कुछ दूरी पर कुछ सामान छोड़कर फरार हो गए। पिछले महीने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के समीप सुनसान जगह पर स्थित मंदिरों से घंटा, मुकुट, पूजन सामग्री के चोरी की घटना के खुलासा की बाद कुछ दिनों तक चोरी पर विराम लगा था। लेकिन सोमवार की रात एक बार फिर चोरों ने मंदिर पर चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा। गांव से बाहर सुनसान जगह पर स्थित भिटियां भुवनेश्वर शिव मंदिर पर पहुंच गए और मंदिर की सुरक्षा में लगाए गए लोहे के गेट का राड़ चाड़कर परिसर में प्रवेश कर मंदिर में लगाए गए 47 क...