जमशेदपुर, मार्च 7 -- ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन ने सुपर कप-2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है, जो 21 अप्रैल से ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाला है। जमशेदपुर एफसी 16 टीमों वाली प्रीमियर क्लब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है, जो नॉक-आउट प्रारूप में खेली जाएगी। इस साल के सुपर कप में 13 इंडियन सुपर लीग क्लब और तीन आई-लीग क्लब शामिल होंगे। सुपर कप की विजेता टीम 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग-2 (एसीएल-2) के प्लेऑफ में एक स्थान अर्जित करेंगी। जमशेदपुर एफसी की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने की तैयारी करेगी। मेन ऑफ स्टील सुपर कप में एक मजबूत प्रभाव डालना चाहेंगे। मुकाबलों और शेड्यूल का अपडेट जल्द ही मिलेगा। शेड्यूल की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...