रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के कराटे खिलाड़ियों ने 5 वीं ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम पूरे पूर्वी भारत में रोशन किया। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 1-2 नवम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में रामगढ़ की टीम ने कुल 50 पदक (10 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य) जीतकर इतिहास रच दिया। पूर्वी भारत के कई राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच रामगढ़ के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। कोच शिहान शशि पांडे (ब्लैक बेल्ट 6वां डैन) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित 55 सदस्यीय टीम ने अनुशासन और टीम भावना का अनूठा उदाहरण पेश किया। स्वर्ण पदक विजेताओं में अंजलि कुमारी, मंदाकिनी यादव, कश्वी मेहता, नैतिक वात्स, नैन्सी सिंह, केवियन राय माजिया, कार्तिक राज गुप्ता, शिवा या...