जमशेदपुर, जनवरी 2 -- जमशेदपुर। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर कोहरा फैलने से गुरुवार सुबह जमशेदपुर समेत विभिन्न शहरों की उड़ान सेवा पर असर पड़ा। सूचना के अनुसार, कोहरे के कारण भुवनेश्वर से जयपुर, उत्केला और जमशेदपुर के विमानों में देरी हुई। हालांकि, जमशेदपुर से कोलकाता की विमान सेवा सामान्य रही। जानकार बताते है कि कोहरे की वजह से भुवनेश्वर के एयरपोर्ट से पांच विमानों को डायवर्ट भी किया गया जबकि अन्य कई विमान ने लेट से उड़ान भरी। इससे प्रभावित यात्रियों को आवश्यक सहायता मुहैया कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...