संभल, जुलाई 28 -- कल्कि नगरी स्थित पौराणिक भुवनेश्वर तीर्थ पर श्रावण मास की शिवभक्ति चरम पर है। ग्राम खानपुर खुम्मार स्थित इस ऐतिहासिक स्थल पर 24 कोसीय मासिक परिक्रमा समिति द्वारा आयोजित महारुद्राभिषेक महोत्सव की श्रृंखला में तीसरा रुद्राभिषेक सोमवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। शाम 2 बजे मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही शिवभक्ति का माहौल गूंज उठा। महंत श्री उमा शंकर जी महाराज के सान्निध्य में शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, शहद, मिष्ठान्न, पुष्प और सुगंधित द्रव्यों से महाअभिषेक हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पं. विशाल शर्मा द्वारा संपन्न रुद्राभिषेक में पूरा तीर्थक्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष से शिवमय हो गया। समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि अगला, चौथा रुद्राभिषेक चार अगस्त को चंद्रेश्वर तीर्थ पर संपन्न होगा। इसी दिन...