सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं बालगृह बालक में आवासित एक बालक को दत्तक प्रक्रिया के तहत महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में भुवनेश्वर के दंपत्ति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण के लिए दो माह की अवधि के लिए सौंप दिया गया। यह प्रक्रिया सोमवार को पूरी की गई। इसके पूर्व संबंधित दंपत्ति के सभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। इसके उपरांत संक्रमण कालीन देखरेख के लिए बालक को सुपुर्द किया गया। संस्थान के अनुसार, संबंधित बालक वर्ष 2021 से बालगृह में निवासरत था। इस अवधि में जिला बाल संरक्षण इकाई ने बालक के परिजनों का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किया। किन्तु किसी प्रकार की सूचना अथवा परिवार की पहचान संभव नहीं हो सकी। परिवार की खोज असफल रहने के बाद, दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्ग...