मेरठ, जून 9 -- मेरठ। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने परतापुर महरौली मार्ग पर सोमवार को बीके एकेडमी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों को क्रिकेट के टिप्स भी दिए। क्रिकेटर भुवनेशवर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एकेडमी में क्रिकेट सीखने के लिए पहली बार इंडिया में इंडोर व आउटडोर सुविधा के साथ खिलाड़ियों के रहने, खाने व पीने के अलावा स्वीमिंग, बालिंग मशीन, वेटलिंफिटंग की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि एकेडमी में पहले रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद 12 वर्ष के बच्चे को एडमिशन दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी बच्चों को एकेडमी में पूर्ण सुविधा दी जाएगी। मैं स्वयं भी यहां पर आकर बच्चों को टिप्स देता रहूंगा। कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...