प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर मंगलवार को वायुसेना के एक लड़ाकू विमान की एहतियाती लैंडिंग के बाद सभी उड़ानें ठप कर दी गईं। दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात तक एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। भुवनेश्वर जाने वाले यात्री विमान में बैठ चुके थे और उड़ान भरने की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक उड़ान रद्द होने की सूचना दी गई। इससे यात्री परेशान हो गए। मंगलवार सुबह 9 बजे हैदराबाद से 178 यात्री प्रयागराज पहुंचे थे। इसके बाद इसी विमान से 165 यात्री साढ़े 11 बजे प्रयागराज से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। नई दिल्ली से बिलासपुर जाने वाली फ्लाइट में 70 यात्रियों ने सफर किया। वहीं भुवनेश्वर से सुबह 9:40 बजे 77 यात्रियों को लेकर विमान प्रयागराज में उतरा। दोपहर तक कुल 488 यात्रियों की आवाजाही पूरी हो चुकी थी। इसके ब...