बिजनौर, अगस्त 15 -- डीएम जसजीत कौर ने कहा, कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह विकास भवन में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में विस्थापित परिवारों के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस भी निकाला गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित परिवारों के सदस्यों के साथ त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन एवं विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि विभाजन विभीषिका के अवसर पर होने ...