पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु तेज बहादुर सिंह के शहीद दिवस पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे। उन्होंने गुरु तेग बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। सिख समुदाय के लोगों ने राज्यमंत्री से गुरु तेग बहादुर सिंह के नाम से स्वागत गेट बनवाने की मांग की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंत्री का स्वागत कर क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई मुद्दे भी उनके समक्ष रखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह का अदम्य साहस और बलिदान मानवता को सदियों तक अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता रहेगा।कहा कि केंद्र और राज्य...