कुशीनगर, मई 28 -- कुशीनगर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार शाम पूर्व विधायक श्रीनारायन उर्फ भुलई भाई को मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में भुलई भाई के पौत्र अनूप कुमार चौधरी ने राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान ग्रहण किया। सम्मान ग्रहण करने के बाद अनूप व उनका पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा था। लाइव प्रसारण देख रामकोला इलाके के लोग खुशियों से झूम उठे। कुशीनगर जिले में पहली बार किसी को देश का उच्च सम्मान सम्मान मिला है। अनूप ने दूरभाष पर बताया कि वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि उन्हें कितना गर्व महसूस हुआ है। यह उनके जीवन का ऐतिहासिक क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...