रुद्रपुर, जून 19 -- रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित चन्द्रदेव महाराज मंदिर के स्थापना दिवस और भुर्जी समाज कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने मेयर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोरा के समक्ष कई स्थानीय समस्याएं रखीं। मेयर ने मंदिर परिसर में नगर निगम की ओर से टीन शेड निर्माण और वाटर कूलर लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास भी शहर के समग्र विकास का हिस्सा है। रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण की शुरुआत अटरिया मंदिर से की गई है। मेयर ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की योजना बनाई गई है। इसके अलावा गांधी पार्क समेत शहर के अन्य पार्कों का भी नवीनीकरण किया जाएगा। बरसात के मौसम में चार हजार पौधे ल...