धनबाद, अगस्त 5 -- महुदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की बंद पड़ी भुरूंगिया कोलयरी के चानक में लगे मोटर पंप का केबल रविवार की देर रात अपराधी काटकर ले गए। केबल चोरी हो जाने से गांवों एवं क्वार्टर में पानी आपूर्ति बंद हो गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भुरूंगिया कोलियरी के समीप चानक में लगे मोटर पंप से भुरूंगिया क्वार्टर, 15 क्वार्टर, 64 क्वार्टर एवं भुरूंगिया बस्ती में यही से पानी आपूर्ति की जाती है। रविवार रात अज्ञात अपराधियों द्वारा केबल काटकर ले जाने से पूरे क्षेत्र में पानी आपूर्ति बंद हो गई। इस संबंध में तारगा पंचायत के पंसस रूपदेव रवानी ने बताया कि चानक में जो चोरी की घटना हुई है, वह कोलियरी के अधिकारियों की लापरवाही से घटी है। उस स्थान पर एक भी सुरक्षा प्रहरी नहीं दिया गया है। एक बिजली मिस्त्री के भरोसे ही पूरे क्षेत्र की देखभाल ह...