धनबाद, मई 10 -- टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी मुख्यालय स्थित भुरसाबांक में श्रीश्री रामचरितमानस यज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 501 कुंवारी कन्याओं ने भुरसाबांक शिव मंदिर से माथे पर कलश लेकर नतून पोखर पहुंची। जहां आचार्य राजू पांडे, प्रकाश पांडे, हरिमोहन मुखर्जी, मंटू मिश्रा आदि ने पूजा की। फिर कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर यज्ञस्थल पहुंची जहां कलश स्थापित की गई। कलश यात्रा में शामिल महाकाल झांकी देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बिहार से आए महाकाल झांकी की भक्तों ने काफी प्रशंसा की। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर दलबल के साथ मौजूद थे। वहीं कलश यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, प्रमुख म...