बांका, फरवरी 21 -- बौंसी। बौसी के भुरभुरी निवासी रिया चौधरी पिता क दिनेश चौधरी को इग्नू विश्वविद्यालय में 5 मार्च को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस खबर मिलते ही यह भुरभुरी गांव में उसके घर खुशी का माहौल है। रिया को अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स एमसीसी कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने यूनिवर्सिटी द्वारा 5 मार्च को इग्नू केंपस दिल्ली में आयोजित 38 वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक दिया जाएगा। जानकारी हो भुरभुरी की रहने वाली रिया चौधरी है के पिताजी बिजनेस मैन है मां का नाम राखी चौधरी है एक भाई हर्ष चौधरी है वह भी बिजनेसमैन है। उसकी उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...