देवघर, फरवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के भुरभुरा मोड़ अवस्थित एक हार्डवेयर दुकान से मोबाइल व नकदी चोरी कर ली गयी है। दुकान के मालिक अमित कुमार माथवी ने गुरुवार शाम करीब 5 बजे थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद कुछ काम से बगल घर गया था। उसी बीच अज्ञात बदमाश ने दुकान में रखी नकदी और मोबाइल चोरी कर ली। बताया कि दुकान में 45 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन रखा था। जब लौटकर दुकान आया तो गल्ला खुला था। उसी जगह रखी मोबाइल नहीं पायी तो ड्रॉवर में रखे रुपए देखा तो वह भी गायब मिला। काफी देर तक तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उसके बाद, थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले के बारे में दुकान के आसपास के लोगों से जानकारी ली। दुकान ...