सराईकेला, नवम्बर 16 -- सरायकेला, संवाददाता । जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शनिवार को सरायकेला प्रखंड के भुरकुली गांव में पक्की सड़क का शिलान्यास किया। भुरकुली गांव के लोगों द्वारा बहुत दिनों से पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। जिला परिषद की ओर से पक्की सड़क निर्माण हेतु 6 लाख 27 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। सोनाराम ने संवेदक को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...