धनबाद, मई 7 -- निरसा। निरसा के भुरकुंड़ाबाड़ी से एक पक्ष के युवती का अपहरण करने का आरोप दूसरे पक्ष के युवक पर लगा था। युवती के पिता ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी। बरामद की मांग को लेकर एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार कलियासोल प्रखंड़ कार्यालय के समक्ष ग्रामीणो ने धरना दिया था। पुलिस ने सोमवार की रात मोबाईल के लोकेशन पर टेक्निकल सेल के सहयोग से थापरनगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं युवती को मेडिकल एवं 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए धनबाद भेजने की प्रक्रिया चलायी जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...