रामगढ़, सितम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा कोलियरी प्रभावित शिक्षित बेरोजगार संघ ने गुरुवार को भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। इसमें लोकल सेल में संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि भुरकुंडा लोकल सेल से पूर्व में उनके पूर्वज किसी न किसी रूप में जुड़े रहे हैं, लेकिन अब कुछ शहरी क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों ने उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है। यह स्थिति उनके साथ अन्याय है, क्योंकि वे सभी भुरकुंडा कुलदेवी अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार हैं और इस आधार पर उन्हें स्थानीय रोजगार व्यवस्था में भागीदारी मिलनी चाहिए। ज्ञापन में अध्यक्ष प्रेमनाथ विश्वकर्मा सहित फिरदौस आलम, इम्तियाज अहमद, शुभम कुमार, गोलू कुमार, टुन्नू नायक...