रामगढ़, सितम्बर 17 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा केंद्रीय कमेटी की ओर से मंगलवार को भुरकुंडा लोकल सेल चालू करने को लेकर पतरातू अंचल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र देने वालों में ऑल इंडिया झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार, केंद्रीय सदस्य रामचंद्र रविदास, किशोर नायक, राजेंद्र नायक, मधु बावड़ी, श्याम महतो, राहुल सिंह, केंद्रीय महासचिव नरेश नायक आदि शामिल थे।डॉ आशीष कुमार ने पत्रकारों को बताया के भुरकुंडा लोकल सेल चालू करने के लिए लगातार संगठन आंदोलन कर रही है। अंचलाधिकारी से मांग किया है कि इस पर संज्ञान लें और लोकल सेल को चालू कराने की कृपा करें। संगठन भुरकुंडा में लोकल सेल को लेकर कई मोर्चा आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण भुरक...