रामगढ़, जून 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र संयुक्त मोर्चा की बैठक रविवार को सुंदरनगर पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम ने और संचालन मुखिया व्यास पांडेय ने किया। इसमें भुरकुंडा लोकल सेल में विस्थापित एवं प्रभावित लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने सीसीएल प्रबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक विस्थापितों की भागीदारी के मसले पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विस्थापितों को लोकल सेल में उचित भागीदारी नहीं दी गई, तो सीसीएल का कार्य ठप करने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई विस्थापितों के हक और सम्मान की है, जिसे हर हाल में जीता जाएगा। बैठक में यह निर्णय लिया गया ...