रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा पतरातू प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कमेटी ने भुरकुंडा लोकल सेल को यथाशीघ्र चालू करने की मांग करते हुए विस्थापन नीति के तहत विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था देने की मांग की है। कहा गया है कि रैयत, विस्थापित और प्रभावितों के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में लोकल सेल मील का पत्थर साबित होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र महतो, सचिव उदय मालाकार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आजाद अंसारी, शुभम पांडेय, परवेज अंसारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...