रामगढ़, सितम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कुड़मी समाज के रेल टेका डहर छेका आंदोलन का असर शनिवार को भदानीनगर स्थित भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर भी साफ नजर आया। आंदोलन के कारण ट्रेन और मालगाड़ियों का परिचालन ठप रहा, जिससे स्टेशन पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। सुबह कुछ यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे, लेकिन ट्रेनें रद्द होने की जानकारी मिलने पर वे लौट गए और सड़क मार्ग से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गए। स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई थी। वहीं, भुरकुंडा, भदानीनगर और बासल क्षेत्र से कुड़मी समाज के सैकड़ों लोग बरकाकाना में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...