रामगढ़, नवम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस की ओर मेन रोड को जाममुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को ऑटो-टोटो चालकों ने खुली चुनौती दे रखी है। पुलिस की सख्त हिदायत के बावजूद चालक मेन रोड पर मास्टर दुकान के पास वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस ने स्टैंड से यात्रियों को बैठाने और थाना के समीप खाली पड़े स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था तय की है, लेकिन चालक पुराने ढर्रे से ही संचालन कर रहे हैं। मेन रोड स्थित मास्टर दुकान के पास का चौराहा अव्यवस्था का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। यहां ऑटो-टोटो चालकों की भीड़ लगते ही कुछ ही मिनटों में जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी ना होने पर चालक मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर देते हैं और व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है। इधर, फुटपाथ अतिक्रमण हटाने...