रामगढ़, जून 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने शुक्रवार को टैक्सी मेंस यूनियन और ऑटो संचालकों के साथ बैठक की। इसमें यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि रामगढ़ आने-जाने वाले ऑटो के कारण मुख्य सड़क पर जाम लगता है। ड्राइवर लापरवाही बरतते हैं, पैसेंजर बिठाने के लिए जहां-तहां ऑटो खड़ा करते हैं, जिससे दूसरे वाहनों को आगे निकलने की जगह नहीं मिलती है, जिससे जाम लगता है। जबकि भुरकुंडा में पूरनराम चौक, पेट्रोल पंप और पतरातू बस पड़ाव के पास पहले से स्टैंड है। जहां से सयाल, सेंट्रल सौंदा, रिवर साईड, गिद्दी और सौंदा डी के लिए गाड़ियां चलती है। इसके बावजूद कुछ ऑटो मालिक और ड्राइवर मनमानी पर उतारू हैं। यूनियन प्रतिनिधि और ऑटो चालकों की बात सुनने के बाद ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि जो स्टैंड पहले से सुनिश्चित हैं, वाहनों का परिचालन वहीं से ...