रामगढ़, सितम्बर 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच पिछले दस वर्षों से भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में इस रविवार भी नियत समय पर सेवा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें दतुवन-पत्तल बेचने वालों के साथ-साथ भिझाटन कर जीवन यापन करने वालों ने भोजन ग्रहण किया। संस्था के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने कहा कि यह सेवा कार्य पूरी तरह से जनसहयोग से चलता है। समाज के उन सभी दानदाताओं और सहयोगियों का हम आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग से यह अभियान कभी रुका नहीं। यह सेवा तब तक चलती रहेगी जब तक जरूरतमंद भूखे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा मंच की यह साप्ताहिक सेवा उन लोगों के लिए आशा की किरण बन चुकी है, जिनके लिए एक वक़्त का ...