रामगढ़, मई 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बिरसा चौक के समीप स्थित गांधीनगर मुहल्ले में सूअर चोरी की एक अनोखी और हाई-टेक वारदात ने सबको चौंका दिया है। शुक्रवार रात चोर सफेद रंग की एक लग्जरी कार (सेवन सीटर) में आए और व्यवस्थित तरीके से 13 सूअरों को चुरा ले गए, जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित पशुपालक पारस सोनकर के अनुसार, इससे पहले भी उनके बाड़े से कुल 13 सूअरों की चोरी हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चोर पहले सूअरों को नशीला इंजेक्शन या दवा देकर बेहोश करते हैं, फिर उन्हें गाड़ी में लादकर ले जाते हैं। पारस सोनकर ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें रात 1:45 बजे एक सफेद चमचमाती कार में चोरों को घटना को अंजाम देते हुए देखा गया। इस संबंध में उन्होंने भुरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दी है। लगातार हो रही ...