रामगढ़, अगस्त 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से शुक्रवार को भुरकुंडा कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संजय वर्मा ने और संचालन उदय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर झामुमो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही निर्मल महतो की 38वां शहादत दिवस भी मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड आंदोलन के प्रेरणास्रोत और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक थे। उन्होंने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। वक्ताओं ने शिबू सोरेन को गरीब, शोषित और वंचित वर्गों की आवाज बताया। वहीं झारखंड अलग राज्य आंदोलन को याद करते हुए निर्मल महतो की शहादत को नमन किया। कहा कि निर्मल महतो जैसे संघर्षशील नेताओं के बलिद...