रामगढ़, जून 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक मंच ने भुरकुंडा पंचायत भवन में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता अशोक कुमार चौहान ने और संचालन आरपी राणा ने किया। कार्यक्रम में सबों ने बुजुर्गों पर हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जाहिर की। मंच के अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा कि समाज के लिए यह एक गंभीर विषय है। इसलिए लोगों को जागरूक करना निहायत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता और बुजुर्गों के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि यदि कोई संतान अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करता है तो बुजुर्ग अपने भरण-पोषण का कानूनी अधिकार ले सकते हैं। सबों ने कहा कि यदि हर औलाद अपने माता-पिता की देखभाल करे, तो वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क...