रामगढ़, जुलाई 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ए के आह्वान पर शनिवार को वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी, हंगर रिलीफ अभियान के तहत लायंस क्लब भुरकुंडा ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सेवा कार्य भुरकुंडा सयाल मोड़ स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ, जहां लगभग 400 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम यहीं तक सीमित नहीं रहा। क्लब के सदस्यों ने राज नर्सिंग होम पहुंचकर लगभग 15 मरीज़ और स्वास्थ्यकर्मियों को भी खिचड़ी परोसी। इसके अलावा ट्रेकर स्टैंड क्षेत्र में 50 गरीब और बेसहारा लोगों को भोजन कराया गया। इस सेवा कार्यक्रम में लायंस क्लब भुरकुंडा के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, सचिव अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ. राजेंद्र महतो, विजयंत कुमार, डॉ मनोज मंजुल, भूपेंद्र सिंह स...