रामगढ़, नवम्बर 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोजगार सृजन के सवाल पर भुरकुंडा-भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि व युवाओं की बैठक सोमवार को रिवर साईड स्थित मयूर स्टेडियम में हुई। इसकी अध्यक्षता सुंदरनगर पंचायत के मुखिया व्यास पांडेय और संचालन अनुपम आनंद ने की। बैठक में बेरोजगारी और पलायन की बढ़ती समस्या के समाधान को लेकर मंत्रणा हुई। तय हुआ कि मुद्दे पर सभी बेरोजगार युवा एक मंच पर आकर आगे की रणनीति तय करेंगे। आगे सर्वसम्मति से भारतीय नौजवान सेना नामक संगठन का गठन कर 21 सदस्यीय कोर कमेटी बना कर सेना के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सामाजिक कार्यकर्ता विश्वरंजन सिन्हा को सौंपी गई। तय हुआ कि सेना क्षेत्र में संचालित उद्योगों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी को लेकर आंदोलन करेगा। साथ ही 1 दिसंबर से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया ...