रामगढ़, जुलाई 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में रंगदारी के लिए भवन निर्माण कार्य रोकने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गिद्दी मेन गेट निवासी शुभम सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी (24), गिद्दी ए फुटबॉल ग्राउंड निवासी धरम करमाली, गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ निवासी श्रवण कुमार (26) और गिद्दी ए गेट निवासी विशाल सिंह उर्फ बाबू (28) के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के बाद कोयलांचल में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला, जब चारों आरोपियों को पुलिस ने हथकड़ी में मेन रोड पर पैदल चलाते हुए कोर्ट तक पहुंचाया। यह नजारा लोगों के लिए नया था, जिससे इलाके में हलचल मच गई। लोग जहां थे, वहीं रुककर पूरे घटनाक्रम को देखने लगे। थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को रामगढ़ कोर्ट ले जाया जा रहा था, ...