रामगढ़, जनवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल है। हर ओर मां सरस्वती की प्रतिमाएं बन रही हैं और पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। भुरकुंडा में मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रंग-रूप देने में जुटे हुए हैं, जिससे बाजार में रौनक बनी हुई है। मूर्तिकारों के अनुसार इस वर्ष प्रतिमाओं की कीमत एक हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक है। आकार, साज-सज्जा और कलात्मकता के अनुसार प्रतिमाओं की मांग की जा रही है। कई स्थानों से पूजा समितियों और शिक्षण संस्थानों ने पहले ही प्रतिमाओं की बुकिंग करा ली है। कोयलांचल भुरकुंडा के अलावा भदानीनगर, सौंदा डी, सीसीएल सौंदा, रिवर साइड, सेंट्रल सौंदा, लपंगा कॉलोनी, चैनगड़ा, लादी, चिकोर, कुरसे, मतकमा, देवरिया, बलकुदरा, लबगा, रसदा सहित...