रामगढ़, दिसम्बर 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा ठेकेदारी कंपाउंड मुहल्ला स्थित रामाश्रय प्रसाद के बंद आवास को चोरों ने निशाना बनाया है। इस संदर्भ में उनके पुत्र नितेश कुमार ने भुरकुंडा थाना में लिखित जानकारी दी है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि विगत 10 दिनों से वे घर पर मौजूद नहीं थे। 3 दिसंबर को जब वे वापस लौटे तो चोरी के बावत जानकारी हुई। घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर दाखिल होने पर देखा की घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने अलमारी के साथ-साथ ट्रंक का ताला तोड़ कर कीमती सामन चुरा लिया है। इसमें पीतल का 4 बड़ा परात, दो गगरा, 5 थाली, चांदी का दो कटोरा, दो मडली, दो कसैली, 10 सिक्के, 10 पान पत्ता के अलावा नगद 15 हजार रुपए शामिल हैं। पीतल और चांदी की वस्तुओं की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जाती है। सूचना के बाद भुरकुं...