रामगढ़, जुलाई 23 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बिहार औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह का बुधवार को भुरकुंडा रक्सेल मॉल में स्वागत हुआ। प्रेस क्लब ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यवसायी और समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर सांसद का अभिनंदन किया। वहीं अध्यक्ष मनोज सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट करने के बाद अंगवस्त्र ओढ़ा कर पूर्व सांसद को सम्मानित किया। आगे पूर्व सांसद ने स्थानीय लोगों के साथ जनहित और विकास के मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व संसद का स्वागत करने वालों में मनोज सिंह, समाजसेवी राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, विनय सिंह चौहान, अमरेश सिंह, फूलेंद्र सिंह, जुगल नायक, विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, मुखिया व्यास पांडेय, मुकेश राउत, राजेंद्र मुंडा, जनार्दन सिंह, उमेश सिंह, बबलू ठाकुर, संतोष सिंह, सुबोध...