रामगढ़, जुलाई 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बाजार स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत साईं बाबा के शाही स्नान से हुई। इसके बाद विधिवत पूजन-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। पूजन के दौरान साईं राम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजन व आरती में भाग लिया। हवन के बाद सायंकाल आरती हुई और इसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जो देर शाम तक अनवरत चलता रहा। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन को सफल बनाने में साईं मंदिर समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही। पूजन कार्यक्रम को मंदिर के पुजा...