रामगढ़, सितम्बर 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा में विजयादशमी उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर भुरकुंडा थाना मैदान में संघ की शाखा का आयोजन हुआ, जहां परंपरागत रीति से शस्त्र पूजन कर मां दुर्गा के चित्र और भारत माता को पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान स्वयंसेवकों ने राष्ट्रनिष्ठा और सेवा भावना का संकल्प भी दोहराया। शस्त्र पूजन के उपरांत भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवक अनुशासनबद्ध पंक्तियों में नगर भ्रमण पर निकले। यह संचलन भुरकुंडा थाना मैदान से प्रारंभ होकर भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक, पटेल नगर होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर समाप्त हुआ। नगरवासियों ने पथ संचलन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पूरे कार्यक्रम के ...